रीवा(ईन्यूज एमपी)- जिले के मऊगंज विधानसभा से पूर्व कांग्रेसी विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना के छात्र बनने की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। विधायक के समर्थकों की मानें तो करीब तीन दिन पहले मऊगंज के शहीद केदारनाथ महाविद्यायल में एलएलबी की परीक्षा देने पूर्व विधायक पहुंचे थे। जहां किसी चाहने वाले ने बड़बोलापन के चक्कर में "छात्र बने पूर्व विधायक" लिखकर फोटो सोशल मीडिया में डाल दी। लेकिन मीडिया में फोटो आने के बाद उल्टा हो गया। सोशल मीडिया यूजर कहने लगे की आम छात्रों के लिए मोबाइल प्रतिबंधित है। जबकि पूर्व विधायक के लिए कोई नियम नहीं। वहीं पूर्व विधायक ने मीडिया से सफाई देते हुए कहा है कि उनको मोबाइल ले जाने से किसी ने नहीं रोका है। अगर जानकारी होती क्यों वो लेकर जाते। हालांकि इस विषय में महाविद्यायल प्रबंधन ने चुप्पी साधी हुई है। क्या है पूरा मामला बता दें कि पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना एलएलबी के फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा देने मऊगंज के शहीद केदारनाथ महाविद्यायल पहुंचे थे। चर्चा है कि तीन दिन पहले पूर्व विधायक परीक्षा दे रहे थे। जहां छात्रों के बीच पूर्व विधायक जी चर्चा का विषय थे। हर कोई विधायक के पढ़ाई वाले अंदाज का गुणगान कर रहा था। इसी बीच किसी समर्थक ने उनकी फोटो खीच कर सोशल मीडिया में वायरल कर दी। लेकिन सोशल मीडिया यूजर ने टेबल में रखे मोबाइल को मुददा बना लिया।