enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश रीवा में कोरोना महाविस्फोट,एक साथ मिले सवा सौ मरीज,5 सौ के ऊपर पहुंचा आंकड़ा....

रीवा में कोरोना महाविस्फोट,एक साथ मिले सवा सौ मरीज,5 सौ के ऊपर पहुंचा आंकड़ा....

रीवा (ईन्यूज एमपी)-रीवा जिले में कोविड की संभावित तीसरी लहर से पहले कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। यहां 18 जनवरी को एक दिन में सबसे ज्यादा 125 संक्रमित मरीज मिले है। मंगलवार को आई कोवि​ड रिपोर्ट में रीवा शहर के अंदर 59 मरीज मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के गोविंदगढ़ में 35 पॉजिटिव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। इसी तरह नईगढ़ी में 4, रायपुर कर्चुलियान में 15, मऊगंज में 2, त्योंथर में 2 और सिरमौर में 8 केस मिले है। जबकि गंगेव, हनुमना और जवा में राहत की खबरें है।

रीवा CMHO डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि मंगलवार देर शाम जारी हुई कोरोना बुलेटिन में 125 नए संक्रमित मरीज सामने आए है। यहां 18 जनवरी को 1527 संदिग्धों की जांच की गई थी। जिसमे RTPCR के 1405 जांच में 125 तो एंटीजन 122 सैंपल में 0 संक्रमित आए है। बता दें कि बीते 29 दिन के भीतर रीवा जिले में कुल 610 संक्रमित मिल चुके है। 18 जनवरी को मिले 125 पॉजिटिव के बाद ​जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 515 हो गई है। वहीं अब तक 95 ​मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।

बीते दिन हो चुकी है तीसरी लहर की पहली मौत
कोरोना की संभावित तीसरी लहर की पहली मौत हो चुकी है। सूत्रों की माने तो 16 ​जनवरी को 35 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 17 जनवरी की सुबह एसजीएमएच में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया कि मृतक सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रीठी गांव निवासी है। दावा है कि उसने कोरोना की कोई भी वैक्सीन नहीं लगवाई थी। ऐसे में संक्रमित होते ही एक दिन में दम तोड़ दिया है।

रीवा: हाल ही में मिले संक्रमित
20 दिसंबर: 1 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई)
29 दिसंबर: 1 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई)
2 जनवरी: 6 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई)
4 जनवरी: 3 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई)
5 जनवरी: 2 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई)
6 जनवरी: 3 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई)
7 जनवरी: 8 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई)
8 जनवरी: 6 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई)
9 जनवरी: 12 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई)
10 जनवरी: 20 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई)
11 जनवरी: 33 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई)
12 जनवरी: 30 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)
13 जनवरी: 61 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)
14 जनवरी: 56 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)
15 जनवरी: 31 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)
16 जनवरी: 120 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)
17 जनवरी: 92 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)
18 जनवरी: 125 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)
कुल: 515 एक्टिव केस

Share:

Leave a Comment