रीवा(ईन्यूज एमपी)- जिले में बुधवार को कोरोना का शतक पूरा हो गया है। यहां 12 जनवरी को आई कोरोना रिपोर्ट में 30 नए पॉजिटिव मिले है। संक्रमित केसों में रीवा अर्बन में 26, गोविंदगढ़ में 3 और त्योंथर में 1 केस आया है। वहीं गंगेव, सिरमौर, रायपुर कर्चुलियान, नईगढ़ी, मऊगंज, हनुमना और जवा में राहत की खबरें है। फिलहाल स्वास्थ्य अमला संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री खंगाल रहा है। चर्चा है कि संक्रमित मरीज ज्यादार बाहर से लौटे है। वहीं कई लोग कोविड पॉजिटिव के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए है। प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर सभी को होम क्वारंटाइन कराया जा रहा है। जिससे संक्रमण आगे न बढ़ सके। CMHO डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि देर शाम जारी हुई कोरोना बुलेटिन में 30 नए संक्रमित मिले है। 12 जनवरी को 1552 संदिग्धों की जांच की गई थी। जिसमे RTPCR के 1435 जांच में 30 तो एंटीजन 117 सेंपल में 0 संक्रमित आए है। बता दें कि बीते 22 दिन के भीतर 125 संक्रमित मरीज सामने आ चुके है। 12 जनवरी को मिले 30 पॉजिटिव के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 112 हो गई है। वहीं 2 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दावा है कि स्वास्थ्य विभाग के एक दर्जन से ज्यादा लोग चपेट में आ चुके है। ऐसे में श्याम शाह मेडिकल कॉलेज, एसजीएमएच, जीएमएच और जिला अस्पताल में हड़कंप की स्थितियां है। रीवा: हाल ही में मिले संक्रमित 20 दिसंबर: 1 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई) 29 दिसंबर: 1 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई) 2 जनवरी: 6 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई) 4 जनवरी: 3 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई) 5 जनवरी: 2 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई) 6 जनवरी: 3 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन) 7 जनवरी: 8 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन) 8 जनवरी: 6 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन) 9 जनवरी: 12 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन) 10 जनवरी: 20 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन) 11 जनवरी: 33 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन) 12 जनवरी: 30 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन) कुल: 112 एक्टिव केस