ग्वालियर(ईन्यूज एमपी)-कोविड-19 के संक्रमण के चलते अब हाई कोर्ट में सुनवाई बंद हो गई। सोमवार (दस जनवरी) से सिर्फ केसों की वर्चुअल सुनवार्ई होगी। कोर्ट ने वर्चुअल सुनवाई के लिए काजलिस्ट जारी कर दी है। अधिवक्ता घर बैठकर केस में पक्ष रख सकते हैं। वर्चुअल सुनवाई का फैसला स्टेट बार काउंसिल की मांग पर लिया है। स्टेट बार ने संक्रमण के चलते हाई कोर्ट को पत्र लिखे थे। वकीलों को संक्रमण का खतरा दिखाया था। कोविड-19 के लाकडाउन के चलते मार्च 2020 में हाई कोर्ट बंद हो गया था। दो महीने तक सुनवाई बंद रही थी, उसके बाद वर्चुअल सुनवाई की व्यवस्था की गई। जून 2020 सीमित केसों केसों के साथ सुनवाई की गई। वर्चुअल सुनवाई का प्रयोग सफर हुआ तो केसों की संख्या बढ़ाई गई। सबसे पहले जमानत के केस सुने गए। वर्चुअल सुनवाई से छोटे वकीलों के केस कम हो गए और उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने लगी तो भौतक सुनवाई की मांग की जाने लगी। वकीलों के संगठन ने अांदोलन भी किया। धरना भी दिए। 18 महीने बाद हाई कोर्ट में भौतिक सुनवाई शुरू जबकि, जिला कोर्ट में पहले सुनवाई शुरू चुकी थी। भौतिक रूप से कोर्ट के खुलने के बाद केसों की सुनवाई ने रफ्तार पकड़ ली। पुराने केसों को पहली प्राथमिकता के साथ सुना गया। जिला कोर्ट में पुराने केस सुने गए। हाई कोर्ट ने भी पुरानी अपीलों को सुनवाई के लिए प्राथमिकता के साथ लिया और बड़ी संख्या में पुरानी अपीलों का निराकरण हो गया। वर्चुअल होने से फिर से सुनवाई प्रभावित होगी।