enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश सीधी से सिंगरौली पहुंचा लापता लड़की की मौत का आक्रोश, कैंडल मार्च निकाल हुआ प्रदर्शन.....

सीधी से सिंगरौली पहुंचा लापता लड़की की मौत का आक्रोश, कैंडल मार्च निकाल हुआ प्रदर्शन.....

सरई / सिंगरौली(ईन्यूज एमपी)- बीते दिवस सीधी जिले के कोतवाली थाना अन्तर्गत कुकड़ीझर गांव में हत्याकांड की घटना अब तूल पकडता जा रहा है, एवं लोगों उबाल अब और बढती ही जा रही है, आपको बता दें कि सीधी जिले के कुकड़ीझर निवासी रामायण प्रसाद गुप्ता की पुत्री नम्रता गुप्ता उम्र 18वर्ष का 4 जनवरी 2022 को गांव से ही अपहरण हुआ,जिसके बाद 7 जनवरी को नम्रता गुप्ता का शव गांव के ही कुएं मे मिला था, जिससे बाद परिजन जन के द्वारा अक्रोश मे मृतिका का शव सीधी के सम्राट चौराहे पर रखकर चक्काजाम किया गया था, जिसके ही बाद से ही घटना का अक्रोश अब लोगों मे आग की तरह फैलती ही जा रही है, जिसके बाद 8 जनवरी 2022 को सीधी शहर मे सम्राट चौक से गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकलकर निकाला गया, वहीं इसी घटना का अक्रोश कम होता नहीं दिख रहा है, जिसमें बाद रविवार को सिंगरौली जिले के सरई मे मृतिका के परिजनों को इंसाफ मिल सके एवं मृतिका के आत्मा को शांति मिलें, कैंडल मार्च आदित्य ग्रुप से लेकर यूनियन बैंक तक निकाला गया, जिसके बाद बीच सरई बजार मे स्थित हनुमान मंदिर के पास श्रदांजलि अर्पित करते किया। इस दौरान हत्यारों को फांसी दो, नम्रता को इंसाफ दो इंसाफ दो, के लिखा बैनर हाथों लेकर निकाला गया, इस दौरान रामनरेश, धर्मेंद्र, रवि अमन, रवि, मनीष, विकेस, हनुमान, मोनू, रिंकू,संजय गुप्ता एवं सोमचंद जायसवाल, विकेस श्रीवास के साथ साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

✍️भुईमाड़ से बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट ....

Share:

Leave a Comment