भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश के 28 जिलों में कोराेना फैल गया है। तीसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार पहली और दूसरी लहर की तुलना में काफी तेज है। पिछले तीन दिनों में ही केस डबल हो गए हैं। पिछले दो दिनों में प्रदेश में नए केस में 50% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि मार्च 2021 में आई दूसरी लहर के शुरुआती दिनों में यह बढ़ोतरी सिर्फ 25% थी। पहली लहर में यह और कम थी। बच्चों के वैक्सीनेशन और बढ़ते संक्रमण को लेकर सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक बुलाई है। 26 दिसंबर को प्रदेश में 30 नए केस आए थे। इसके बाद 30 दिसंबर को केस बढ़कर 77 पहुंच गए। अब रविवार को नए केस 168 पहुंच गए हैं। मार्च 2021 में दूसरी लहर की शुरुआत में कोरोना केस को डबल होने में 10 से 13 दिन का समय लग रहा था। 1 मार्च 2021 को 336 केस आए। 13 मार्च को नए केस डबल होकर 675 पहुंचे। पहली लहर की शुरुआत में रफ्तार कम थी। सबसे ज्यादा केस इंदौर में 80, भोपाल में 59, ग्वालियर में 6, सागर और खरगोन में 5-5, बालाघाट व बैतूल में 2-2 मरीज मिले हैं। इसके अलावा विदिशा, उज्जैन, शिवपुरी, श्योपुर, खंडवा, जबलपुर, होशंगाबाद, छिदंवाड़ा, दतिया में 1-1 केस मिला है। प्रदेश के 28 जिलों में एक्टिव केस 647 हैं। मध्यप्रदेश में 32 दिन में 1072 नए मरीज मिले हैं। इसमें इंदौर में सबसे ज्यादा 519 और भोपाल में 320 संक्रमित मिले हैं। भोपाल में 145 और इंदौर में 349 एक्टिव केस हैं। शनिवार को 18 मरीज ठीक हुए प्रदेश में अब तक 7 लाख 94 हजार 250 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 83 हजार 70 मरीज ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 533 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। शनिवार को 18 मरीज ठीक हुए। 6 जिलों में 10 से ज्यादा एक्टिव केस विदिशा (2), उज्जैन (27), सिंगरौली (1), शिवपुरी (1), श्योपुर (1), शहडोल (5), सागर (8), रीवा (1), रतलाम (5), राजगढ़ (1), नीमच (3), नरसिंहपुर (5), मंदसौर (1), खरगोन (14), खंडवा (4), झाबुआ (4), जबलपुर (29), इंदौर (349), होशंगाबाद (5), ग्वालियर (14), धार (3), दतिया (6), छिंदवाड़ा (2), भोपाल (145), बैतूल (4), बालाघाट (4), बड़वानी (2), अलीराजपुर (1)।