enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश चलते पार्सल वाहन में लगी आग, धू-धूकर जला कंटेनर....

चलते पार्सल वाहन में लगी आग, धू-धूकर जला कंटेनर....

सागर (ईन्यूज एमपी)- झांसी-लखनादौन फोरलेन पर कैंट थाना क्षेत्र बाछलोन तिराहे के पास रविवार को दोपहर एक बजे चलते पार्सल वाहन में अचानक आग लग गई। जल्‍द ही पार्सल वाहन से आग की तेज लपटें उठने लगीं। आग की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना, कैंट थाना व मकरोनिया थाना क्षेत्र की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड से आग पर जब तक काबू पाया गया, तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था। कैंट थाना प्रभारी गौरव तिवारी ने बताया कि फोरलेन से गुजर रहे ट्रक में आग की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक के कंटेनर में पार्सल का सामान लदा हुआ था। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग बुझाने का काम जारी है। हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

ट्रैफिक डायवर्ट किया
बाछलोन तिराहे के पास फोरलेन पर आग लगने के बाद एक ओर का मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया। आवागमन फोरलेन पर सड़क के एक तरफ से चालू किया गया। इससे वाहन चालकों को भी परेशानी हुई। टीआइ गौरव तिवारी का कहना है कि आग लगने के मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि कंटेनर के अगले हिस्से से आग भड़की। इसके बाद पीछे के हिस्से के दरवाजे को खोलकर बचे हुए सामान को निकालने का काम किया गया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि बहुत कम माल ही बच पाया है। वहीं नगर निगम सागर के फायर ब्रिगेड अमल के मुताबिक उन्हें पहले आग फोरलेन के सत्यम ढाबा के पास लगे होने की सूचना मिली थी। तत्काल ही नगर से अलग-अलग इलाकों से तीन फायर लारी मौके पर भेज दी गई, लेकिन वहां जाकर पता चला कि आग सत्यम ढाबा से करीब डेढ़ किमी दूर बाछलोन तिराहे के पास लगी है। वहां पहुंचकर आग को बुझाने का काम शुरू किया गया गौरतलब है कि फोरलेन पर इससे पहले भी कई वाहनों में चलते समय आग लगने के मामले सामने आ चुके हैं।

Share:

Leave a Comment