enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया पंचायत चुनाव टालने का सुझाव.........

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया पंचायत चुनाव टालने का सुझाव.........

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री डाक्‍टर नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कोरोना के मौजूदा हालात और तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए पंचायत चुनाव टालना चाहिए।

उन्‍होंने कहा कि कुछ राज्‍यों में चुनाव के चलते पहले भी कोरोना संक्रमण बढ़ चुका है। उन्‍होंने कहा कि चुनाव किसी की जिंदगी से बड़े नहीं हैं।


उल्‍लेखनीय है कि मध्‍य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 नए केस आए हैं। जिसमें इंदौर से 13, भोपाल से 7 और जबलपुर से 5 केस शामिल हैं।वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 201, संक्रमण दर 0.05 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।


रात का कर्फ्यू फ‍िर से राज्‍य में लगाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 3 बजे मंत्रालय से समस्त मंत्रियों , प्रदेश के सभी संभागों के कमिश्नर, आईजी, जिला कलेक्टर, एसपी, , जिलो के प्रभारी अधिकारियों के साथ कोविड नियंत्रण की समीक्षा बैठक वीसी माध्यम से करेंगे ।

Share:

Leave a Comment