enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आमजन को छलने का काम कर रही है भाजपा सरकार : कमलेश्वर पटेल

आमजन को छलने का काम कर रही है भाजपा सरकार : कमलेश्वर पटेल

कांग्रेस ने ऊर्जा मंत्री से इस्तीफा मांगा

भोपाल(ईन्यूज एमपी)-मप्र विधानसभा में आज बिजली बिल का मुद्दा सदन में नेता प्रतिपक्ष श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस के सदस्यों द्वारा उठाया गया।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में ध्यानाकर्षण के दौरान बिजली बिल को लेकर गहमागहमी का माहौल रहा। कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल व अन्य सदस्यों ने सवाल बिजली से संबंधित मुद्दे उठाए।
विधायक श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि शिवराज सरकार ने कोरोना की लहर के समय पहले बिजली बिल माफ करने का ऐलान किया था, अब गरीबों के घर हजारों रुपए के बिल भेज रहे है।
विधायक श्री कमलेश्वर पटेल ने बताया कि कोविड-19 की लहर में कोरोना महामारी से अनेकों लोगों का असमय निधन हुआ इस महामारी से प्रभावित परिवार को करीब 3 से 5 लाख रुपये वह करने पड़े । फिर भी इलाज में अनेकों व्यक्तियों का जीवन भी नहीं बचा सके, ना ही किसी पीड़ित व्यक्ति को कोई मुआवजा दिया गया ।विधायक श्री पटेल ने कहा उस समय मुख्यमंत्री ने कोरोना काल की विद्युत राशि को माफ करने की घोषणा की थी, किंतु दुर्भाग्य है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने शब्दों पर कायम नहीं रहते हैं और उसे पुनःवसूलने के लिए समाधान योजना का नाम देकर वसूली शुरू कर दी है। जनता के पास आज उद्योग,धंधे एवं नौकरी छूट जाने से हालात बदतर हो गए हैं। ऐसे में आमजन विद्युत शुल्क जमा करने की स्थिति में नहीं है।
श्री पटेल ने पुरजोर तरीके से कहा की एक और पूरे प्रदेश में लाखों विद्युत ट्रांसफार्मर जले हुए हैं,जिन्हें समय रहते नहीं बदला जा रहा है। किसान नौजवान एवं आमजन अंधेरे में रहने को मजबूर है। विधायक श्री पटेल ने कड़े शब्दों में कहा श्री शिवराज सिंह कहते थे कि किसी किसान,गरीब की बिजली नहीं काटने देंगे, यदि काटी गई तो वे स्वयं खंभे पर चढ़कर जोड़ेंगे।अब कहां गए श्री चौहान और कहां गई उनकी घोषणा ? श्री पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार का दोहरा चरित्र है इन्होंने पहले सब्जबाग दिखाकर जनता को ठगा है और अब आमजन को खून के आंसू रुला रहे हैं।उन्होंने सरकार से मांग की कोरोना काल की विद्युत राशि की वसूली नहीं की जाए उसे माफ किया जाए,साथ ही सस्ती विद्युत उपलब्ध कराने के साथ,जले हुए विद्युत ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदला जाए, जली-कटी विद्युत केबल एवं खंभों को भी व्यवस्थित किया जाए। सरकार ने स्थगन के उत्तर में जो जवाब दिया वह लापरवाही पूर्ण असत्य और भ्रामक था। इस पर सभी कांग्रेस विधायकों ने कड़ी आपत्ति लेते हुए एक स्वर में ऊर्जा मंत्री के इस्तीफे की मांग की। मांग को नहीं मानने पर सदस्यों ने बहिर्गमन किया।
श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस जनता के साथ है और जनता के साथ रहकर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य करेगी।

Share:

Leave a Comment