enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बंदूक के ट्रेगर पर अंगुली रखकर फोटो लेना महंगा पड़ा, युवक की चली गई जान......

बंदूक के ट्रेगर पर अंगुली रखकर फोटो लेना महंगा पड़ा, युवक की चली गई जान......

इंदौर(ईन्यूज एमपी)- मालवा मिल एनटीसी स्थित शराब दुकान के कर्मचारी के शौक ने अपने ही साथी की जान ले ली। दुकान का कर्मचारी मनीष असलकर बंदूक के ट्रेगर पर अंगुली रखकर फोटो खिंचवाना चाहता था और गलती से ट्रेगर दब गया। गोली सीधे साथी कर्मचारी सुशील यादव को लगी और उसकी जान चली गई।


पुलिस के मुताबिक मनीष असलकर ने बबलू नामक युवक से कहा कि बंदूक का ट्रिगर दबाते हुए तू मेरी फोटो लेना और उसने अपने ही साथी कर्मचारी सुशील यादव को सामने खड़ा कर दिया। मनीष ने बंदूक की नाल सुशील के सीने की ओर करते हुए बबलू से फोटो लेने को कहा। इसी दौरान मनीष की अंगुली से ट्रेगर दब गया और गोली सीधे सुशील के सीने में जा धंसी तथा वह गिर पड़ा। इस घटनाक्रम के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

देवास में बनाते हैं अवैध हथियार





Ads by Jagran.TV

वृंदावन कालोनी इंदौर में नशेड़ियों की गुंडागर्दी, घरों में पथराव कर गाड़ियां फोड़ीं
वृंदावन कालोनी इंदौर में नशेड़ियों की गुंडागर्दी, घरों में पथराव कर गाड़ियां फोड़ीं
यह भी पढ़ें
अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपितों को लेकर क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम मंगलवार को देवास लेकर गई है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया था कि देवास के पास हीरापुर क्षेत्र में भी वे देसी कट्टे व पिस्टल बनाते हैं।साथ ही आरोपितों ने कुछ और सप्लायरों के नाम भी बताए थे। एडीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि सोमवार को अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले जलसिंह पिता संतोष सिंह छाबड़ा, सप्लायर शंकर और संतोष को गिरफ्तार किया था। आरोपितों से 55 देशी कट्टे व 11 कारतूस जब्त किए थे।टीम आरोपितों द्वारा बताए गए देवास क्षेत्र में घूम रही है।वहां भी हथियार बनाने का सामान और देशी कट्टे सहित अन्य सामग्री जब्त की है। टीम बुधवार को लौटेगी। आशंका है कि वहां से कुछ और आरोपितों के नाम भी पता चले हैं दो प्रदेश सहित अन्य राज्यों में हथियार सप्लाई करते थे।

Share:

Leave a Comment