सीधी-सिंगरौली जिले में करीब 55,000 युवा बेरोजगार। ,, एक करोड़ 16लाख,40हजार 954 स्कूली छात्रों के गणवेश के लिए 2 खरब 66 अरब 62 करोड़ 24लाख 96हजार 933 रुपए प्रदान किए। ,, विधायक सिहावल एवं पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल में विधानसभा में आज अनेक प्रश्न किए। इसमें श्री पटेल ने सरकार से जानना चाहा की 30 नवंबर 2021 तक सीधी एवं सिंगरौली जिले में कितने नौजवान बेरोजगार हैं? इसके उत्तर में सरकार ने बताया एमपी रोजगार पोर्टल पर दर्ज आवेदकों की संख्या सीधी एवं सिंगरौली जिले में क्रमशः 42हजार 599 व 12 हजार 347 है। इनमें से गत माह तक उक्त दोनों जिले में 4हजार92 आवेदकों को निजी क्षेत्र में रोजगार हेतु ऑफर लेटर प्रदान किए गए। क्रमशः 1 हजार 893 एवं दो हजार 119 है । विधायक श्री पटेल ने सरकार से प्रश्न किये उनके उत्तर में प्रदेश सरकार ने बताया कि जिले सीधी एवं सिंगरौली सहित प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जॉब फेयर योजना बनाई है। विधायक श्री पटेल ने सरकार से जानना चाहा की उद्यानिकी नर्सरी पर उत्पादित प्रमाणित प्याज बीजों की बिक्री के लिए क्या विक्रय दर है? प्रथम बीजों का विक्रय दर ₹1500 प्रति किलोग्राम द्वितीय बीजों का विक्रय दर ₹1300 प्रति किलोग्राम एवं प्रमाणित बीजों की विक्रय दर 1100 प्रति किलोग्राम निर्धारित है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के मंत्री ने प्याज बीज बिना टेंडर के महंगी दरों पर क्रय करने की बात को स्वीकारा है। इस संबंध में उन्होंने बताया की इस संबंध में जांच प्रचलित है। विधायक श्री पटेल ने सरकार से जानना चाहा कि प्रदेश के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में अध्ययन करने वाले छात्रों को कितनी गणवेश कुल कितनी राशि की प्रदान की गई इस संबंध में प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री ने प्रश्न के उत्तर में बताया कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन शहरी आजीविका मिशन वह महिला बाल एवं विकास विभाग के स्व सहायता समूह को 2 खरब 66अरब 62 करोड़ 24लाख,96 हजार 933 रुपए की एक करोड़ 16 लाख 40हजार 954 गणवेश प्रदान करने के लिए जारी किए गए हैं। विधायक श्री कमलेश्वर पटेल ने सरकार से पूछा किसी थी एवं सिंगरौली जिले में स्कूल शिक्षा विभाग मैं कक्षा एक से आठवीं तक का अध्ययन करने वाले बच्चों की संख्या में कितनी कमी आई है ? इसके उत्तर में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया की सीधी जिले में वर्ष 2010-11 में शासकीय स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत बच्चों की संख्या 2लाख 30हजार725 है एवं सिंगरौली जिले में अध्ययनरत बच्चों की संख्या 2लाख41हजार 560 थी। सीधी जिले में वर्ष 2010-11 की तुलना में वर्ष 2020-21 में 96हजार232 बच्चे कम है इसी प्रकार सिंगरौली जिले में 85हजार 175 बच्चों की संख्या में कमी आई है। जिले में बच्चों का निजी स्कूलों में प्रवेश लेना नामांकन में समग्र आईडी के माध्यम से डेटा का शुद्धिकरण तथा जनगणना 2011 के अनुसार 0 से 6 आयु वर्ग के बच्चों की कमी नामांकन में कमी का मुख्य कारण बताया है।