enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सड़क हादसे में PRO की मौत,हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर कार.......

सड़क हादसे में PRO की मौत,हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर कार.......

गुना(ईन्यूज एमपी)- गुना जिला जनसंपर्क अधिकारी केपी दांगी की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। घटना सोमवार सुबह 8 बजे के आस-पास की है। डिवाइडर से टकराकर उनकी कार 3-4 पलटी खा गयी। वह ब्यावरा तरफ से गुना आ रहे थे। घटना में मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। जिले के बीनागंज के पास पाखरियापुरा टोल नाके के पास घटना हुई। ब्यावरा अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। उन्होंने रात 2:30 बजे प्रेस ग्रुप में एक मैसेज भी डाला था।

SDOP मुनीष राजौरिया के अनुसार वह खुद कार चलाकर ला रहे थे। ब्यावरा से गुना की तरफ आते समय यह हादसा हुआ। उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलटी खा गयी। घटना में केपी दांगी(58) की मौत हो गयी। वह स्वयं वाहन चलाकर आ रहे थे। वह जनसंपर्क विभाग की सरकारी गाड़ी से ही निकले थे। वाहन कुछ गुलाटें खाकर डिवाईडर से टकराई। बीनागंज पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। वह कार में बुरी तरह फंसे हुए थे। पुलिस ने बमुश्किल उन्हें बाहर निकाला। पुलिस उन्हें राजगढ़ जिले के ब्यावरा अस्पताल ले गयी जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Share:

Leave a Comment