रीवा(ईन्यूज एमपी)-रीवा कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी एवं एसपी नवनीत भसीन के निर्देशानुसार बीती रात चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत एसडीएम अनुराग तिवारी के नेतृत्व में ट्रक क्रमांक mp17HH 1218 में 93 बोरी चावल अनुमानित कीमत 13 लाख रुपए है...जिसमे FCI का टैग लगा हुआ शासकीय चावल का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा ट्रक ड्राइवर रामसजीवन साकेत एवम ट्रक मालिक लालजी गुप्ता के विरुद्ध EC act 3/7,IPC धारा120B,409 के अंतर्गत थाना चोरहटा में एफआईआर दर्ज कराई गई... बताया गया है कि ट्रक को ट्रांसपोर्ट नगर से लोड करके चावल की कहीं और डिलीवरी करनी थी। आपको बता दें कि रीवा कलेक्टर के निर्देशानुसार राशन की कालाबाजारी की रोकथाम को लेकर लगातार कार्रवाईयों का दौर जारी है... इसी कड़ी में बीती रात जिला प्रशासन व पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई है। जिसमें एसडीएम अनुराग तिवारी, नायाब तहसीलदार यतिश शुक्ला, चोरहटा थाना प्रभारी विद्यावारिध तिवारी, खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक सुभाष द्विवेदी, नॉन से सुशांत तिवारी सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।* *फिलहाल पुलिस ट्रक चालक एवं मालिक से पूछताछ कर रही है कि यह चावल कहां से लोड किया और कहां डिलीवर करने जा रहे थे।*