enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्वर्गीय अर्जुन सिंह के स्मृति में तीन दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का सर्रा में आयोजन

स्वर्गीय अर्जुन सिंह के स्मृति में तीन दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का सर्रा में आयोजन


(ईन्यूज एमपी)चुरहट - स्वर्गीय अर्जुन सिंह जी के स्मृति में मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के सौजन्य से आगामी 17,18, तथा 19 दिसंबर को सर्रा (चुरहट) में निशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र चुरहट के सभी प्रकार के रोगियों की नि: शुल्क जांच व उपचार किया जाएगा। जांच उपरांत जटिल रोगियों का चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भोपाल में उपचार होगा। जहां पर एक अटेंडेंट सहित रोगियों के आने-जाने, ठहरने, भोजन की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी।
चिरायु हॉस्पिटल भोपाल के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता तथा एएनएम के सहयोग से क्रमशः5- दिसंबर को 10:30 बजे सुबह चकडौर, धनहा, खड्डी, रतवार, 6- दिसंबर को पोड़ी, हनुमानगढ़, पोस्ता, गुजड़ेर, 7- दिसंबर को बघवार,अमिलई, शिकारगंज, हत्था, 8- दिसंबर को रामपुर, तितिशुक्लान, कंधवार,भितरी, 9- दिसंबर को चुरहट, पचोखर, मवई तथा 10 दिसंबर को कुसपरी,बरगवां, कमर्जी, कोल्हूडीह में सुबह 10:30 बजे से मरीजों का पंजीयन किया जाएगा। समस्त रोगी उपचार के पुराने कागजात, आयुष्मान कार्ड, पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड साथ लेकर आएं।
ज्ञातव्य है कि राहुल भैया विगत कई वर्षों से जिले में इस तरह के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करके आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों का समर्पित भाव से उपचार करा रहे हैं। शिविर में विभिन्न रोग के चिकित्सा विशेषज्ञ रोगियों की सघन जांच करके अपनी नि:शुल्क सेवाएं देगे।

Share:

Leave a Comment