सीधी (ईन्यूज एमपी)- विगत कुछ माह से जिले में भारी वाहनों की तादाद कई गुना ज्यादा बढ़ गई है जिसका खामियाजा जिले की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है कहीं जाम तो कहीं एक्सीडेंट इन तमाम बातों से आहत ग्रामीणों द्वारा आज पटपरा बाजार में मार्ग को अवरुद्ध कर ट्रकों के आवागमन को रोक दिया गया है। जी हां सीधी जिले की रेत उत्तर प्रदेश में किस तरह प्रसिद्ध है यह सर्वविदित है और शासन की छूट मिलने के बाद इन दिनों भारी वाहनों के काफिले दिन रात सीधी की सड़कों को रौंदते हुए निकल रहे हैं जिससे आबादी बहुल क्षेत्रों में दुर्घटनाएं और जाम स्थित निर्मित हो रही है दोपहिया व पैदल सवारों के तो इनके आगमन से प्राण ही सूख जा रहे हैं और पुलिस प्रशासन महज दर्शक बना हुआ है यातायात का अमला तो अपनी जुगाड़ में ही लगा हुआ है इन तमाम बातों से त्रस्त होकर पटपरा बाजार में स्थानीय व्यवसायियों और ग्रामीणों द्वारा रस्सी बांध और कुर्सियां लगाकर मार्ग को बंद कर दिया गया है उनके द्वारा दिन रात निकलने वाले इन भारी-भरकम वाहनों का खुला विरोध किया जा रहा है जो स्वभाविक ही है इनके आवागमन का समय और संख्या सीमित होनी चाहिए साथ ही इनकी गति में भी लगाम लगनी चाहिए क्योंकि खाली वाहन इस तीव्र गति से गुजरते हैं की देखने वालों की आंखें ही नहीं ठहरती।