मझौली(ईन्यूज एमपी)- मझौली पुलिस द्वारा 3 दिनों पूर्व हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए मोबाइल व नकदी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जी हाँ बतादे कि थाना क्षेत्र मझौली में 1 दिसंबर को चोरी के मामले में तीसरे ही दिन नगदी व मोबाइल सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, इस कार्यवाही से जहां पुलिस के प्रति लोगों में नया विश्वास जगा है वहीं नवागत थाना प्रभारी दीपक बघेल के कुशल नेतृत्व को भी सराहा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर क्षेत्र मझौली वार्ड नम्बर 10 निवासी शिवांजय गुप्ता पिता राघव गुप्ता एवं संतोष गुप्ता पिता दमड़ी लाल गुप्ता के घर में गत एक ही रात 1 दिसंबर को चोरी की वारदात घटित हुई जिसमें शिवांजय गुप्ता का सैमसंग M52 कंपनी का मोबाइल चोरी हुआ और संतोष गुप्ता के घर से 50 हजार नगदी रु की चोरी की गई थी जिसकी रिपोर्ट थाना मझौली में फरियादियों द्वारा की गई। घटना के तीसरे ही दिन 3 दिसंबर को मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी केमला सिंह पिता छोटेलाल सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी छुही को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के समय 27 हजार नगदी एवं मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी दीपक सिंह वाघेल सहित उनके सहयोगी एस आई नारायण सिंह परिहार , गोपाल सिंह एवं कमलेश त्रिपाठी शामिल रहे।