सीधी (ईन्यूज एमपी)- म.प्र. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग (राज्य मंत्री दर्जा) प्रदीप पटेल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। श्री पटेल द्वारा जिले के पिछड़ा वर्ग की सामाजिक शैक्षणिक तथा आर्थिक स्थिति की अद्यतन जानकारी निर्धारित समय-सीमा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। श्री पटेल ने कहा कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश में पिछड़े वर्ग की वर्तमान सामाजिक शैक्षणिक तथा आर्थिक स्थिति का अध्ययन एवं सुझाव तथा अनुशंसाएं प्रदान करने के लिए 2 सितम्बर 2021 को मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन किया गया है। आयोग द्वारा उक्त कार्य हेतु पिछड़े वर्ग के संबंध में अद्यतन जानकारी चाही गई है। श्री पटेल ने कहा कि इसके लिए सर्वप्रथम सीधी जिले में निवासरत पिछड़ा वर्ग के जातियों की सूची साझा की जाए। साथ ही प्रत्येक विकासखण्ड से 2 ऐसे ग्रामों का चयन किया जाए जिनमें उक्त जातियों का प्रतिनिधित्व हो। उन्होने बताया कि उक्त ग्रामों में आयोग द्वारा भ्रमण कर पिछड़े वर्ग के हितग्राहियों से संवाद कर जानकारियां संकलित की जायेगी। म.प्र. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य श्री पटेल द्वारा सभी संबंधित विभागों से विभागीय संरचना एवं योजनाओं में पिछड़े वर्ग की भागीदारी के संबंध में अद्यतन जानकारी चाही गई है। इसके साथ ही पिछड़े वर्ग के अध्ययनरत विद्यार्थियों की जानकारी, ड्राप आउट की जानकारी, कारणों की जानकारी, स्वरोजगार योजनाओं में पिछड़े वर्ग की स्थिति, कौशल उन्नयन कार्यक्रमों में सहभागिता आदि के संबंध में अद्यतन जानकारी चाही गई है। श्री पटेल ने कहा कि उक्त जानकारियां क्रमबद्ध तरीके से समय-सीमा में उपलब्ध करायी जाए जिससे आयोग द्वारा आवश्यक कार्यवाहियां संपादित की जा सकें। कलेक्टर श्री मुजीबुर्रहमान खान द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को निर्धारित प्रारूप में जानकारियां प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग को उक्त जानकारियां संकलित कर निर्धारित प्रारूप में आयोग को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर बी.के. पाण्डेय, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सुमन द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।