सीधी(ईन्यूज एमपी)- विकासखंड में दिनांक 02 दिसंबर को विकासखंड स्तरीय खेल-कूद व सामर्थ्य प्रदर्शन प्रतियोगिता कार्यक्रम माध्यमिक शाला मधुरी मे सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम विकासखंड समन्वयक विनय मिश्र के मार्गदर्शन में मोबाइल स्रोत सलाहकार राजेश तिवारी, राजेश गुप्ता एवं चंद्र प्रताप सिंह चौहान के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य आतिथि जिला परियोजना कार्यालय से सहायक परियोजना समन्वयक आदित्य पांडेय,रजनीश श्रीवास्तव एवं एसडीओ सत्य प्रकाश तिवारी की उपस्थिति में मां सरस्वती जी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद यह कार्यक्रम विभिन्न प्रतियोगिताओं से होते हुए संपन्न हुआ। शारीरिक खेलकूद प्रतियोगिता शासकीय संजय गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी के प्रांगण में कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक हुआ जिसमें आने वाले विभिन्न दिव्यांग छात्रों को कोविड-19 का पालन करते हुए मास्क लगाया जाए एवं सैनिटाइज किया गया। इस कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र श्रवण बाधित, मूकबधिर दृष्टिबाधित अस्थि बाधित, मानसिक मंद सर्व शिक्षा अभियान के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया प्रतियोगिता में 50 मीटर ,100 मीटर की दौड़ , गोला फेंक, रंगोली चित्रकला, में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभाओं को दिखाया जिसमें 100 मी दौड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित साकेत द्वितीय स्थान अनूप रजक 50 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहित सिंह द्वितीय स्थान शिव शंकर साकेत , चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तान्या साकेत द्वितीय स्थान कुमकुम रावत रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कशिश साकेत द्वितीय स्थान साक्षी वर्मा गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चंद्र कुमार गोस्वामी, शिबू साहू विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के 6 से 14 वर्ष के दिव्यांग छात्रों ने प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों तथा अन्य समस्त छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम में विकासखंड से बीएसी विश्वनाथ वर्मा, रविशंकर तिवारी माध्यमिक शाला करौंदिया पानी टंकी से प्रधानाध्यापक सविता सिंह एवं माध्यमिक शाला मधुरी के प्रधानाध्यापक रामसहाय साकेत जनशिक्षक डॉ.मनीष शुक्ल, उपयंत्री रमाशंकर तिवारी लेखापाल अरुण यादव, जितेंद्रधर द्विवेदी विभिन्न विद्यालयों से दिव्यांग छात्रों लाने वाले शिक्षक एवं उनके अभिभावक माता-पिता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महोदय के समक्ष शासन की सभी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं दिव्यांग छात्रों को विद्यालय में अध्ययन हेतु आने वाली समस्याओं उपकरण वह विद्यालय में अध्ययन की पूरी गतिविधि की चर्चा की गई एवं शासन द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति पर भी चर्चा की गई मुख्य अतिथि महोदय द्वारा इन सभी को पुरस्कृत करने के उपरांत इनको और आगे अध्ययन में सहयोग करने के लिए सुझाव दिया दिव्यांग छात्रों को पुरस्कृत करने के उपरांत उनके परिवार को एवं बच्चों में एक अलग उत्साह देखने को मिला और कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत सभी दिव्यांग बच्चों को शिक्षकों एवं अभिभावकों के माध्यम से उनके घर जाने के लिए प्रस्थान कराया गया इन छात्रों की जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता 3 दिसंबर 2021 को उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 के ग्राउंड में आयोजन होनी है, जिसका समय सुबह 10:00 बजे से 3:30 बजे तक निर्धारित है जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित प्रथम, द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले के उपरांत जिले में प्रदर्शन वाले छात्र सम्मिलित होंगे।