enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पेड़ से टकराया ट्रक, पांच घंटे फंसा रहा ड्राइवर......

पेड़ से टकराया ट्रक, पांच घंटे फंसा रहा ड्राइवर......

बालाघाट(ईन्यूज एमपी)- लालबर्रा से सिवनी मार्ग पर ग्राम खमरिया से पलाकामथी के बीच मुर्गी फार्म के पास गुरूवार को तडक़े तीन बजे उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से धान भरकर वारासिवनी जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गया। दुर्घटना में ट्रक के हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचा ली। लेकिन चालक कैबिन में फंसा रहा। जिसको पुलिस ने सुबह आठ बजे कैबिन को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया यानी पांच घंटे बाद चालक बाहर निकल पाया।

पुलिस ने बताया कि गुरूवार को सुबह साढ़े तीन बजे ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली थी कि तीन बजे धान से भरा हुआ एक ट्रक क्रमांक यूपी 70 बीटी 5942 लालबर्रा से सिवनी मार्ग पर ग्राम खमरिया से पलाकामथी के बीच में मुर्गी फार्म के पास पेड़ से टकरा गया है। इस दुर्घटना में ट्रक चालक अजय कुमार मिश्रा कैबिन में फंस गए है और हेल्पर सलमान खान ने कूदकर बाहर निकल गए। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जेसीबी और गैस कटर ग्रामीणों के सहयोग से बुलवाकर सुबह आठ बजे चालक को बाहर निकाला गया।


ट्रक में 22 टन भरा है धान: ट्रक के हेल्पर सलमान खान ने बताया कि ट्रक में 22 टन धान भरा हुआ है जो इलाहाबाद से बालाघाट के वारासिवनी स्थित गायत्री राइस मिल में ले जा रहे थे। तभी ट्रक लालबर्रा से सिवनी मार्ग पर पहुंचा था कि ग्राम खमरिया से पलाकामथी के बीच मुर्गी फार्म के पास अचानक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गया। घटना में वह किसी तरह कूदकर बाहर निकल गया। लेकिन वाहन चालक कैबिन में फंसा रह गया।

Share:

Leave a Comment