enewsmp.com
Home सीधी दर्पण तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें.......केदारनाथ शुक्ल

तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें.......केदारनाथ शुक्ल

सीधी(ईन्यूज एमपी) सीधी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री केदारनाथ शुक्ल द्वारा आज कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान के साथ जिला चिकित्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लांटों एवं निर्माणाधीन वार्डों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के संक्रमित पाए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चिंता व्यक्त करते हुए जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए आमजनों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण के समय ऑक्सीजन की बहुत अधिक मांग होती है। इसे ध्यान में रखते हुए सीधी जिले में तीन ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं। जिला चिकित्सालय सीधी में 1000 एलपीएम और 830 एलपीएम के दो प्लाण्ट स्थापित किया गया है। विधायक जी ने कहा कि अब जिले में उपचार के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में बच्चों के लिए पीआईसीयू बेड एवं एचडीसीयू बेड की व्यवस्था भी की जा रही है। विधायक श्री शुक्ल जी ने कहा कि शासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। इनका लाभ लोगों को मिले यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उपकरणों का सही रखरखाव हो जिससे समय पर लोगों को लाभ मिल सके।

Share:

Leave a Comment