enewsmp.com
Home देश-दुनिया दस हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, छह हजार करोड़ रुपए का निवेश

दस हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, छह हजार करोड़ रुपए का निवेश

इंदौर. अमेरिकी बेस्ड क्रिकेट सेमी कंडक्टर कंपनी सेज (पीथमपुर) में मैनुफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेगी। शासन की मंजूरी से एकेवीएन इंदौर ने कंपनी को 200 एकड़ जमीन दिए जाने की मंशा संबंधी पत्र भी सौंप दिया है। इस आधार पर कंपनी ने केंद्र सरकार के पास प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। कंपनी की योजना यहां छह हजार करोड़ रुपए का निवेश करने की है। इससे करीब दस हजार लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा।

प्रोजेक्ट को लेकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी प्रस्ताव आया था। कंपनी के पदाधिकारियों को स्पेशल इकोनॉमिक जोन (सेज) में जमीन पसंद आई। कंपनी इलेक्ट्रिक सेमी कंडक्टर बनाएगी। एकेवीएन एमडी कुमार पुरुषोत्तम ने कहा- कंपनी के लिए जमीन आरक्षित हो गई है और इसका पत्र भी दे दिया है। केंद्र से मंजूरी मिलते ही जमीन दे दी जाएगी।

Share:

Leave a Comment