इंदौर (ईन्यूज एमपी)-सोमवार की रात जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर हुई दिग्गज नेताओं की बेहद अहम बैठक ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश संगठन सह महामंत्री हितानंद शर्मा के बीच बंद कमरे में हुई बैठक में सत्ता-संगठन से जुड़े कई मुद्दों पर बात हुई। बैठक रात करीब 8.40 बजे शुरू हुई और 11.10 बजे तक चली। हालांकि बैठक का एजेंडा गोपनीय रखा गया। बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि संगठन से जुड़े अहम मुद्दों और आगामी कार्यों पर चर्चा हुई। कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष में होने वाले आयोजनों पर भी बातचीत हुई। संगठन से जुड़े तमाम मुद्दों पर मंत्रणा हुईं। रात करीब 12 बजे सभी एक साथ बाहर निकले। आज प्रबुद्धजन, व्यापारियों से चर्चा करेंगे राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संताेष मंगलवार काे इंदाैर में रहेंगे। दिनभर वे शहर के प्रबुद्धजन, व्यापारियाें, डॉक्टराें व साहित्यकाराें सहित विभिन्न लाेगाें से मुलाकात करेंगे। सुबह पहले उज्जैन जाएंगे फिर दिन में वापस लौटेंगे। पार्टी के प्रदेश स्तर के प्रमुख नेता, मंत्री और सभी विधायक व सांसद के अलावा वरिष्ठ नेता भी पूरे समय माैजूद रहेंगे। यह जानकारी भी आई है कि संगठन महामंत्री पार्टी नेताओं के साथ भी अलग से बैठक करेंगे। नगर अध्यक्ष गाैरव रणदिवे का कहना है कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मंगलवार काे इंदाैर में रहेंगे। वे शहर की कला, साहित्य, शिक्षा, चिकित्सा जगत से जुड़ी हस्तियाें के साथ ही प्रबुद्धजन से मिलेंगे। शहर-प्रदेश व देश के कुछ खास अहम मुद्दाें पर चर्चा हाेगी। जहां नरोत्तम होते हैं, वहां मैं कुछ नहीं बोलता : मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री चौहान व गृह मंत्री मिश्रा एक साथ एक गाड़ी से एयरपोर्ट रवाना हुए। शिवराज ने मीडिया से बात नहीं की। चुटीले अंदाज में बोले- जहां नरोत्तम होते हैं, वहां मैं कुछ नहीं बोलता।