रीवा (ईन्यूज एमपी)-जमीनी विवाद के चलते एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। घटना रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के छिबौरा गांव की बतायी गई है। एसजीएमएच में उपचार के दौरान युवक की मौत हुई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार छिबौरा निवासी प्रेमलाल पाल 40 वर्ष अपने घर में था। गत दिवस गांव में रहने वाला एक युवक बुला कर उसे अपने साथ ले गया और अपने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में प्रेमलाल को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां रविवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। युवक के मौत की जानकारी अस्पताल चौकी पुलिस ने रामपुर बघेलान थाना को दी है। जहां हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। शव पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया।