enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अब होगी मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री को मिला दायित्व.....

अब होगी मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री को मिला दायित्व.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- विधायकों की संभागवार बैठक के बाद अब मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा होगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष सोमवार को शिवराज मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। इसमें मंत्रियों से उनके कामकाज से लेकर योजनाओं के क्रियान्वयन पर बात की जाएगी। वहीं, उन्होंने रविवार को बूथ समिति, प्रवक्ता और निगम-मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और दिशा-निर्देश दिए।


संतोष तीन दिन के प्रवास पर रविवार को सुबह भोपाल पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भोपाल के शाहपुरा बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसमें मतदान केंद्र पर चलाए जाने वाले कार्यक्रम के बारे में उन्होंने पूछताछ की और निर्देश दिए कि मतदाताओं से संपर्क का कार्यक्रम निरंतर चलता रहे। नए व्यक्तियों को पार्टी से जोड़ा जाए।

वहीं, प्रवक्ताओं की बैठक में उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय रहें और विरोधियों द्वारा फैलाए जाने वाले दुष्प्रचार का तर्कों के साथ जवाब दें। आप पार्टी का चेहरा हैं और आपकी बात को कोई खारिज नहीं कर सकता है। यही वजह है कि आपके बयान का महत्व ज्यादा रहता है। हिंदी के अलावा एक अन्य भाषा भी सीखें और इंटरनेट मीडिया के जो नए माध्यम आ रहे हैं, उन पर भी सक्रिय रहें।

उन्होंने यह भी कहा कि निगरानी के लिए एक व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने प्रवक्ताओं से कहा कि आप अपनी बात दृढ़ता से रखने के लिए प्रामाणिक तथ्यों का उपयोग करें। इस दौरान पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराश्ार ने मीडिया विभाग की कार्ययोजना प्रस्तुत की। बैठक में पार्टी के सह मीडिया प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

बीएल संतोष ने देर शाम निगम व मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। इसमें उनके काम के बारे में पूछा और कहा कि ईमानदारी के साथ काम करें। केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी लोगों तक पहुंचाएं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि बैठक में जिसकी जो भूमिका है, वो सही तरीके से निभाए, यह सुनिश्चित किया जा रहा है।

निगम-मंडलों में यह भूमिका सही तरीके से निभाई जा रही है या नहीं, इस पर बात की गई है। वहीं कई संस्थान है, जहां सदस्य नियुक्त किए जाते हैं। वे सही काम कर रहे हैं या नहीं, इसकी जानकारी भी ली गई। सोमवार को मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ बैठक होगी। इसमें कामकाज की समीक्षा की जाएगी।

Share:

Leave a Comment