सीधी(ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी चुरहट के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सेमरिया राकेश सिंह राजपूत एवं टीम ने बलत्कार के आरोपी पिंटू साहू निवासी गेदूरा विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। दिनांक 27/11/21 को पीड़िता नाबालिक ने चौकी सेमरिया थाना चुरहट में रिपोर्ट लेख करवाई की गेदूरा के लड़के ने उससे शादी का झांसा देकर बलत्कार किया है जबकि लड़के की शादी हो चुकी थी रिपोर्ट पर से थाना चुरहट में अपराध क्रमांक 775/21 धारा 376 भा द वी व 3/4 पॉस्सो एक्ट के तहत आरोपी पिंटू साहू को गिरफ्तार कर न्ययालय पेस किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रीति वर्मा,राकेश सिंह राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक भूपेंद्र बागरी प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा आर.विवेक द्विवेदी एवं पुष्पराज बागरी,सतीश,भूपेंद्र,मुकेश,का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।