सीधी(ईन्यूज एमपी)- चौकी प्रभारी सेमरिया राकेश सिंह राजपूत एवं टीम ने गांजा बेंचेने वाले आरोपी अवधेस तिवारी पिता वंशगोपाल तिवारी निवासी भोलगढ़ को गांजे के साथ गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। बतादे कि चौकी प्रभारी सेमरिया राकेश सिंह राजपूत को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम भोलगढ़ मोड़ में अवधेस तिवारी गांजा बेचने की फिराक में बैठा हुआ है सूचना पर चौकी प्रभारी हमराह स्टाफ लेकर तत्काल रवाना हुए एवं मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान के पास पहुंच कर देखा तो एक व्यक्ति एक पन्नी में गांजा लिए भोलगढ़ मोड़ के पास मिला जो पुलिस को आता देख कर भागने लगा जिसे पुलिस द्वारा पकड़ कर तलाशी ली गई तो उसके पास 1 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा प्राप्त हुआ नाम पूछने पर अपना नाम अवधेश तिवारी बताया और बोला कि वह यह गांजा रामनरेश द्विवेदी से लाया है। जिसके पश्चात आरोपी अवधेश तिवारी एवं रामनरेश द्विवेदी पर चौकी सेमरिया में अपराध क्रमांक 203/21 धारा 8,20b,27क,29 NDPS एक्ट के मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक राकेश सिंह राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक भूपेंद्र बागरी प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा आर.विवेक द्विवेदी एवं पुष्पराज बागरी,सतीश,भूपेंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।