enewsmp.com
Home क्राइम मझौली में मिला अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव जांच में जुटी पुलिस......

मझौली में मिला अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव जांच में जुटी पुलिस......

सीधी (ईन्यूज एमपी)-मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ताला मझौली सीमा के पास सुनसान जगह पर सड़क किनारे एक अज्ञात अधेड की छत-विछत सड़ी हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। राहगीरों द्वारा लाश देखे जाने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच कार्यवाही कि गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह ग्राम ताला के समीप पर सुनसान क्षेत्र में एक अधेड़ की लाश जो गंध मार रही थी बरामद हुई है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाश कई दिनों पुरानी है जिसके एक पैर को जानवरों द्वारा नोच डाला गया है। लोगों ने फोन पर पुलिस को इस बात कि सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों द्वारा उसकी शिनाख्त की कोशिश की गई लेकिन शिनाख्त ना होने पर शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे दफन करवा दिया गया है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व भी इसी स्थान के करीब एक अज्ञात महिला की लाश संदिग्ध अवस्था में महुआ के पेड़ के नीचे पाई गई थी जिसकी शिनाख्त आज तक नहीं हो पाई है, और इसी स्थान पर दूसरी लाश मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है ।

Share:

Leave a Comment