enewsmp.com
Home क्राइम सड़क पर खून से लथपथ मिली चौकीदार की लाश.......

सड़क पर खून से लथपथ मिली चौकीदार की लाश.......

सतना (ईन्यूज एमपी)- सतना जिले के नागौद थाना अंतर्गत श्यामनगर गाँव की वनचौकी में कार्यरत चौकीदार बेटू बरगाही की वनचौकी के समीप ही सड़क किनारे खून से लथपथ लाश मिली है । परिजनों ने सिर पर किसी धारदर हथियार से वार कर हत्या का आरोप लगाया है ।लाश से 100 मीटर दूर खेत में खून से सना जामुन का नुकीला डंडा मिला।

पूरे मामले में पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच की जा रही है व सभी तथ्यों के आधार पर मामले की विवेचना की जाएगी।

Share:

Leave a Comment