enewsmp.com
Home क्राइम *अवैध नशे के विक्रेता को जमोड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया जेल*

*अवैध नशे के विक्रेता को जमोड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया जेल*

*सीधी(ईन्यूज एमपी)- थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने नशीली कफ सिरप के विक्रेता आरोपी अमरेश पाण्डेय पिता रामभुवन पाण्डेय उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बंजारी हाल पडरा को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया है।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी जमोड़ी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पड़रा में शिवजी मंदिर के पास अमरेश पाण्डेय पिता राममोहन पाण्डेय निवासी बंजारी अवैध नशीली कफ सीरप बिक्री हेतु एक झोले मे रखे हुए है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा हमराह स्टाफ लेकर मुखबिर द्वारा बताये हुए स्थान पर पहुंचे जहां पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिया अनुसार एक व्यक्ति ग्राम पडरा शिव मंदिर के सामने मेन रोड में मिला जो अपने पास एक झोला रखे था। पुलिस बल को देखते ही उक्त व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह पुलिस स्टाफ की मदद से पकड़ा जाकर नाम पता पूछा गया जो अपना नाम अमरेश पाण्डेय पिता श्री स्व. रामभुवन पाण्डेय उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बंजारी हाल पडरा का रहने वाला बताया । उसके पश्चात उक्त व्यक्ति के पास रखे झोला की तलाशी ली जाने पर झोले के अन्दर 100 एम. एल. वाले एस्कफ सीरप पायी जाने पर गणना करायी गयी जो झोला के अन्दर 100 एम. एल. वाली 60 नग एस्कफ सीरप कीमती करीबन 8940 रुपये की पायी जाने पर सदेही से उक्त सीरप रखने तथा बिक्री किये जाने के संबंध में वैध दस्तावेज चाहे गये जो उक्त संदेही कोई भी दस्तावेज मौके पर पेश नहीं किया। उसके पश्चात नशीली सिरप जप्त करते हुए आरोपी को थाना लाया गया। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 5/13 म.प्र. ड्रग्स कन्ट्रोल एक्ट, 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय होने से मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा, उपनिरीक्षक देवराज सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक महाराणा प्रताप, मधुराज सिंह, आरक्षक अक्षय तिवारी , बालेन्द्र सिंह , अभिषेक सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Share:

Leave a Comment