enewsmp.com
Home क्राइम पुजारी ने तलवार से काटे बहू के दोनों हाथ,6 डॉक्टरो ने 9 घंटे सर्जरी कर जोड़ी दोनों कलाइयां.....

पुजारी ने तलवार से काटे बहू के दोनों हाथ,6 डॉक्टरो ने 9 घंटे सर्जरी कर जोड़ी दोनों कलाइयां.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-भोपाल में 6 डॉक्टर्स की टीम ने 9 घंटे सर्जरी के बाद महिला के दोनों हाथों की कटी कलाइयों को जोड़ा। 47 साल की सुनीता चतुर्वेदी उर्फ सीमा के हाथ उसके ससुर ने तलवार से काट दिए थे। विदिशा के बालाजी मंदिर इलाके की रहने वाली सीमा के हाथों की खून की नसें कट गई थीं। हड्‌डी भी टूट गई थी। दोनों हाथ कलाई के पास से लटक गए थे। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि महिला को गंभीर हालत में 11 नवंबर को अस्पताल लाया गया था। कलाई में खून पहुंचाने वाली नसों को नुकसान पहुंचा था। ऑपरेशन के बाद महिला के कलाई से लटके हाथ को बचा लिया गया। हम महिला के दोनों हाथ बचाने में सफल रहे।

महिला का ससुर विदिशा के बालाजी मंदिर का पुजारी है। सीमा 11 नवंबर की सुबह घर पर अकेली थी। करीब 7.30 बजे ससुर कैलाश नारायण चतुर्वेदी आया और विवाद करने लगा। वह काफी देर तक शांत नहीं हुआ तो सीमा ने उसकी शिकायत पुलिस थाने में करने की बात कही। इससे तैश में आकर कैलाश तलवार उठा लाया और सीमा पर 5-6 वार कर दिए। परिजन पहले उसे विदिशा के ही जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, बाद में भोपाल लाया गया।

Share:

Leave a Comment