सीधी (ईन्यूज एमपी)-ललित कला एवं रंगमंच को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती एवं आयुष्मान कला समिति द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव एवं बाल दिवस के अवसर पर14/11/2021 को छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर रंगोली बनाई गई दीपों से सजाई छात्रों द्वारा गीत प्रस्तुत किए गए, आयुष्मान कला समिति के संरक्षक अनिल गुप्ता जी व्यवसाई के मुख्य आतिथ्य एवं पूनम सोनी जी की अध्यक्षता में संस्कार भारती के अध्यक्ष अजीता द्विवेदी आदि के द्वारा प्रदुम्न जी परिव्राजक गायत्री मंदिर के पुजारी के मार्गदर्शन में मां गायत्री, सरस्वती, दुर्गा जी के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, विशिष्ट अतिथि के रूप में बादल गुप्ता , राघवेंद्र सिंह , हीरालाल सिंह चंदेल , राजेश सिंह , पंडित श्रवण कुमार शुक्ला , श्रवण कुमार मिश्रा , लक्ष्मी सीतानी , प्रज्ञा पाठक , सविता सिंह प्रधानाध्यापक, सुलोचना पांडे जी, पिंकी हलधर जी, मीरा गौतम जी, प्रतिमा शुक्ला जी, वर्षा गौतम जी, पुष्पेंद्र तिवारी जी, जितेंद्र द्विवेदी जी, नागेंद्र तिवारी जी आदि भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। केशू सिंह ,आस्था तिवारी एवम रिया सिंह द्वारा सरस्वती वंदना एवं संस्कार भारती का ध्येय गीत प्रस्तुत किया गया, इस कार्यक्रम के संयोजक श्री उमा प्रसाद शर्मा रहे एवं मंच संचालन सुभाष मिश्रा द्वारा किया गया कार्यक्रम में स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम वैशाली सिंह चौहान, द्वितीय मोनू तिवारी, तृतीय आस्था तिवारी, कनिष्ठ वर्ग में प्रथम रेनू साकेत , द्वितीय अंशिका सिंह, तृतीय साक्षी सिंह, तृतीय अनामिका सोनी अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, श्वेता दिवेदी ,स्वाति द्विवेदी, सनम सिंह चौहान, रिया सिंह चौहान, प्रज्ञा द्विवेदी, दीक्षा पांडे,समीक्षा पांडे, प्रिया यादव अर्पिता सिंह, रुचि सिंह एवम आबिधा पाठक आदि को सांत्वना पुरस्कार दिया गया, सभी बच्चों को बाल दिवस में मिठाई का वितरण किया गया चाचा नेहरू, बाल दिवस के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई एवं देवउठनी एकादशी के बारे में भी बच्चों को बताया गया जो हमारा संस्कार हैं । संस्कार भारती की अध्यक्ष श्रीमती अजीता द्विवेदी जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम की जानकारी अमन द्विवेदी द्वारा दी गयी।