भोपाल। (ईन्यूज एमपी)- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भोपाल प्रवास के दौरान प्रदेश के जनजातीय समुदाय को कई सौगात देंगे। वे 50 एकलव्य स्कूलों का भूमिपूजन करेंगे। प्रदेश में लगभग 250 आवासीय एकलव्य स्कूल बनाने का निर्णय लिया गया है। 167 स्कूल स्वीकत किए जा चुके हैं और 161 बनने की शुरुआत भी हो चुकी है। वहीं दूरदराज के गांवों से अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को राशन लेने के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े, इसके लिए राशन आपके द्वार योजना को 89 आदिवासी विकासखंडों में लागू करेंगे। इसका फायदा सात हजार 511 गांवों के हितग्राहियों को मिलेगा। अधिसूचित क्षेत्रों में साहूकार मनमाना ब्याज वसूल भी नहीं पाएंगे। इसके लिए साहूकार विनियम-1972 के संशोधन को लागू किया जाएगा। यहां पढ़िए कार्यक्रम से जुड़ा हर अपडेट... जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन में शामिल होने भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया। भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेशभर से 772 बसों में पहुंचे 24 हजार से अधिक लोगों को शहर में अलग-अलग रुकवाया गया है। यहां सुबह 28 स्थानों पर उन्हें नाश्ता करवाया गया। भोपाल के जंबूरी मैदान पर ऐसी है कार्यक्रम की व्यवस्था जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान को 28 सेक्टरों में बाटा गया है, जिसमें 7 स्टेज बनाए गए हैं। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। आठ गेट बनाए गए है, इसमें से चार इमरजेंसी एग्जिट के तौर पर उपयोग हो सकेंगे। सुबह साढ़े 10 बजे से मुख्य स्टेज के पास एक और स्टेज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। स्टेज के पीछे जानजातीय प्रदर्शनी लगाई गई है, जहां आकर्षण का प्रमुख केंद्र झाबुआ का गुड़ियां शिल्प होगा। 150 शौचालय पूरे जंबूरी मैदान के आसपास बनाए गए है, हर सेक्टर में पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। पूरा कैंपस प्लास्टिक फ्री रहेगा, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है। सुबह 12 बजे के बाद किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 20 युवाओं को वाहन की चाबी सौंपेंगे 20 युवाओं को 'राशन आपके द्वार" योजना के तहत गांव-गांव तक राशन पहुंचाने के लिए वाहन की चाबी सौंपी जाएगी। ये वाहन स्थानीय युवाओं को सरकार ने बैंकों से ऋण उपलब्ध कराकर दिलवाए हैं। इन्हें 23 हजार से लेकर 31 हजार रुपये तक हर महीने प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। शनिवार और रविवार को वाहन का वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए उपयोग भी कर सकेंगे। 23 लाख से ज्यादा हितग्राही योजना से लाभांवित होंगे। यह भी होगा - विशेष पिछड़ी जनजाति के तीन चयनित शिक्षकों को नियुक्ति का प्रमाण पत्र देंगे। - सामुदायिक वन प्रबंधन अधिकार ग्राम सभा को दिए जाएंगे। इसकी शुरुआत तेंदूपत्ता बेचने का काम ग्राम वन समिति को देकर किया जाएगा। - सिकल सेल एनीमिया बीमारी से निजात पाने के लिए राज्य मिशन का शुभारंभ किया जाएगा। प्रधानमंत्री झाबुआ और आलीराजपुर के हितग्राहियों को सिकल सेल कार्ड देंगे। - पेसा अधिनियम को प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। - अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को आठवीं, नौंवी कक्षा से ही नीट और जेइइ मेनस की तैयारी और स्मार्ट क्लास गाइड लाइन की व्यवस्था की जाएगी। - प्रत्येक गांव के चार व्यक्तियों को ग्रामीण इंजीनियर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। - पुलिस और सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा। - मध्य प्रदेश औषधीय पादप बोर्ड का गठन किया जाएगा। - देवारण्य योजना के तहत वनोत्पाद और वन औषधि का बढ़ावा देने के लिए वन उपज को समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। - अगले तीन साल में प्रदेश के सभी गांवों में पानी की टंकी का निर्माण और पाइल लाइन बिछाकर प्रत्येक घर में नल से पानी प्रदाय किया जाएगा। इन्हें राष्ट्र को करेंगे समर्पित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन रेल सुविधाओं की सौगात भी मध्य प्रदेश को देंगे। - आमान परिवर्तित एवं विद्युतीकृत उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज ब्राड गेज रेलखंड । - भोपाल-बरखेड़ा रेलखंड के तिहरीकरण । -आमान परिवर्तित एवं विद्युतीकृत मथेला-निमारखेड़ी ब्राड गेज रेलखंड - गुना-ग्वालियर रेलखंड के विद्युतीकरण इसका करेंगे शुभारंभ - उज्जैन-इंदौर एवं इंदौर-उज्जैन मेमू ट्रेन