सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले में बीती शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां कलयुगी पिता ने अपने बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी है, जबकि दूसरा पुत्र घायल है पूरे मामले में पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराने बस स्टैंड मे मोची का काम करने वाले पिता पुत्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और बढ़ते-बढ़ते इतना बढ़ गया कि मोची का काम करने के लिए जो हथियार उपयोग किया जाता है उसी से पिता रामशरण द्वारा पुत्र संजय पर कई वार किए गए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वही उसके दूसरे पुत्र द्वारा जब बीच बचाव करने की कोशिश की गई तो पिता द्वारा दूसरे पुत्र पर भी हमला कर दिया गया जिससे वो भी घायल हो गया है। पूरे घटनाक्रम में एक पुत्र की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल है। पुलिस द्वारा आरोपी पिता को हिरासत में लेकर कार्यवाही कि जा रही है जबकि बीच बाजार हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।