enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सेमरिया में वृहद विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

सेमरिया में वृहद विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

सीधी (ईन्यूज एमपी)-आर्थिक रूप से कमजोर तथा अन्य निर्योग्यता से ग्रसित लोगों को निःशुल्क और सक्षम विधिक सेवा उपलब्ध कराना प्राधिकरण की जिम्मेदारी - प्रधान जिला न्यायाधीश राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया में वृहद विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अमिताभ मिश्र एवं कलेक्टर श्री मुजीबुर्रहमान द्वारा किया गया।
प्रधान जिला न्यायाधीश श्री मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 02 अक्टूबर से 14 नवंबर तक विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं पहुॅंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस संपूर्ण अभियान में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला सीधी के ग्रामीण अंचलों से संपर्क किया गया तथा योजनाओं की जानकारी दी गई। श्री मिश्र ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आर्थिक रूप से कमजोर तथा अन्य निर्योग्यता से ग्रसित लोगों को निःशुल्क और सक्षम विधिक सेवा उपलब्ध कराने हेतु दृढ़ संकल्पित है। श्री मिश्र ने कहा कि शासन की समस्त लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त न होने की स्थिति में पात्र व्यक्ति जिला विधिक सेवा के कार्यालय में संपर्क कर सकता है, उसकी हर संभव मदद की जाएगी।
कलेक्टर श्री मुजीबुर्रहमान ने कहा कि हमें अपने मौलिक अधिकारों के साथ मौलिक कर्तव्यों को भी याद रखना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हमारे मौलिक अधिकारों को इस प्रकार उपयोग में लाना चाहिए जिससे दूसरे के मौलिक अधिकारों का हनन न हो।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री बृजेन्द्र सिंह बघेल ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पात्र व्यक्तियों को उनके न्यायालयीन प्रकरण में विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता मुहैया किये जाते है। अधिवक्तासंघ विधिक सेवा प्राधिकरण को हमेंशा सहयोग प्रदान करने के लिए संकल्पित है।
कार्यक्रम में सोशल जस्टिस अधिकारी श्री सूरज सिंह ने जनपद पंचायत द्वारा संचालित योजनाओं, श्री विजय शंकर गोस्वामी ने आजीविका मिशन द्वारा संचालित योजनाओं तथा श्रीमती प्रमीना पटेल ने महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में गुदुम बाजा नृत्य तथा नचनहाई का मंचन किया गया। विधिक जागरूकता कार्यक्रम का संचालन विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्री अजीत सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री देवीलाल सोनिया, प्रथम सत्र न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र कुमार, द्वितीय सत्र न्यायाधीश, श्री आर.पी.कतरौलिया, तृतीय सत्र न्यायाधीश श्री विवेक कुमार सिंह, चतुर्थ सत्र न्यायाधीश श्री राजेश सिंह, पंचम सत्र न्यायाधीश श्री उमेश कुमार शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री पुष्पक पाठक, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री लवकेश सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार परिहार, न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभांषु ताम्रकार, न्यायिक मजिस्ट्रेट विशद गुप्ता एवं तहसील विधिक सेवा समिति चुरहट से न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री भाविनी सिंह, तहसील विधिक सेवा समिति रामपुर नैकिन से न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री धीरेन्द्र सिंह परिहार एवं तहसील विधिक समिति मझौली से न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री धनकुमार कोडोपा एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नीरज ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद श्री राजीव मिश्रा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आशुतोष तिवारी, समाज सेवी श्री राजकुमार सिंह, पैनल अधिवक्ता श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती नीलम तिवारी, श्री अरविंद कुमार पटेल सहित गांव के सरपंच सचिव एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रभातफेरी का हुआ आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 14 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष्य पर प्रातः 08 बजे से प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। प्रभातफेरी का शुभारंभ जिला न्यायालय परिसर से विशेष न्यायाधीश श्री अजीत सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। प्रभातफेरी का समापन नेहरू पार्क में हुआ। जहॉं पर विद्यालयीन छात्रों, छात्राओं, प्रभारी प्राचार्यों एवं न्यायाधीशगण द्वारा जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। प्रभातफेरी में उत्कृष्ट विद्यालय, क्रं. 02, गांधी स्कूल, कन्या विद्यालय, सर्वोदय विद्यालय, मॉडल स्कूल, एन.सी.सी. कैडेट सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। छात्रों का नेतृत्व जिला क्रीडा अधिकारी जगदीश सिंह द्वारा किया गया।

Share:

Leave a Comment