enewsmp.com
Home सीधी दर्पण राष्ट्रीय मीन्स कम, मेरिट छात्रवृत्ति योजना में 05 छात्रों का हुआ चयन.....

राष्ट्रीय मीन्स कम, मेरिट छात्रवृत्ति योजना में 05 छात्रों का हुआ चयन.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- शासकीय पूर्व माध्य. विद्यालय खन्नौधा में अध्ययनरत
05 छात्र / छात्राओं का चयन राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में हुआ है; चयनित छात्रों में- संजू रावत, अजय यादव पूनम केवट, रीवेश कोरी, खुशबू बंसल हैं। सभी चयनित छात्र / छात्राओं को संख्या प्रमुख एवं शिक्षकों द्वारा बधाई दी गई है, साथ ही भविष्य में भी अपने कर्तव्य पथ पर निरन्तर डटे रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया है। संस्था के प्रधानाध्यापक अशोक पाठक दवारा बताया गया कि विद्यालय के छात्र राष्ट्रीय गील्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना में वर्ष 2016-17 से लगातार चयनित हो रहे हैं । उत्कृष्ट विद्यालय व मॉडल विद्यालय परीक्षा में भी छात्र/छात्राओं का चयन हो रहा है। छात्रों के चयन के पीछे विद्यालय में पदस्थ शिक्षक अनिता राय, वेदवती दुबे, अर्पिता द्विवेदी, धर्मशीला चौबे, कल्पना सिंह, अर्चना सिंह, किरण मिश्रा के अनुभवों का कुशल मार्गदर्शन छात्र / छात्राओं को निरन्तर मिलता रहता है । है। छात्र छात्राओं के चयन से अन्य शिक्षक साथियों एवं शुभचिन्तकों दुवारा बधाई दी गई है। प्रत्येक चयनित छात्र / छात्रा को वर्ष में 12000 200 जाता है। बारह हजार रुपये शासन स्तर से 12वीं तक प्रदान किया

Share:

Leave a Comment