सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में आज रविवार का दिन पुलिस महकमे में तबादले का दिन साबित हुआ बहुप्रतीक्षित बहरी थाने को आज नए निरीक्षक मिले हैं, तो वही निर्वाचन आयोग के आदेश से लंबे समय बाद अमिलिया के थाना प्रभारी का भी स्थानांतरण हो गया है। वहीं दूसरी ओर कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक को भी उचित स्थान प्राप्त हो गया है। बता दें कि आज पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा पुलिस निरीक्षक एवं उप निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं जिसमें वर्तमान में मझौली थाना प्रभारी सतीश मिश्रा को चुरहट का थाना प्रभारी बनाया गया है, वही मझौली थाने की कमान लंबे समय से अमिलिया में पदस्थ उप निरीक्षक दीपक सिंह बघेल को सौंपी गई है। बात करें बहरी थाने की तो अंडर ट्रांसफर राजेश पांडे के भार मुक्त होने के बाद बहरी थाने में उप निरीक्षक पवन सिंह को पदस्थ किया गया है, जबकि अमिलिया थाने की कमान कोतवाली में समय व्यतीत कर रहे उप निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार को सौंपी गई है। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबे समय बाद अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं और कहीं ना कहीं स्थानांतरित किए गए पुलिस अधिकारियों की कार्य क्षमता एवं उनकी स्पष्ट छवि के कारण ही उनको उनके मुताबिक उचित स्थान प्रदान किया गया है।