खरगोन(ईन्यूज एमपी)- शहर से करीब 5 किमी दूर कसरावद मार्ग पर शुक्रवार सुबह डालकी नदी के पुल पर टेल से भरा टैंकर पलट गया। बताया जा रहा कि टैंकर गाय को बचाने में असंतुलित हो कर पलट गया। सूचना मिलते ही मेनगांव पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि टैंकर में 1 हजार लीटर से अधिक तेल भरा था। टैंकर कसरावद से खरगोन की और आ रहा था। टैंकर के पीछे ही तेल से भरे दो टैंकर ओर चल रहे थे। हादसे के दौरान सैंकड़ो लीटर तेल सड़क पर बह गया। टैंकर चालक और हेल्पर इस घटना में घायल हो गए। सावधानी से निकले वाहन मेनगांव पुलिस ने बताया कि घटना सुबह 7 से 7.30 बजे की है। घटना के दौरान मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। देखते ही देखते पुल पर तेल बह निकला। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यातायात व्यवस्था को संभाला। पुलिस ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 4144 के असंतुलित हो कर पलट गया। जिसे क्रेन के माध्यम से सड़क से हटाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।