मझौली(ईन्यूज एमपी)-थाना क्षेत्र अन्तर्गत ताला व मझौली सीमा एरिया के सुनसान जगह पर एक अज्ञात महिला की लाश राहगीरों द्वारा देखी गई व इसकी जानकारी पुलिस को दी गई जो मौके पर पहुँच जाँच कार्यवाही मे जुटी रही।मिली जानकारी के अनुशार सुबह लगभग 6 बजे ग्राम आकाश नगर ताला के सुनसान क्षेत्र मौहार मे एक लगभग 40 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश देखी गई हालाँकि शरीर मे कहीं भी ऊपरी चोट के निशान नही देखे गए लेकिन पहने हुए कपड़ों मे खून के दाग होने पर उपस्थित जनो द्वारा हत्या व बलत्कार के कयास लगाए जा रहे थे व लाश के बगल मे पड़ी पन्नी मे कैथे के जिस तरह टुकड़े थे उससे महिला के विक्षिप्त होने के भी कयास लगाए जा रहे थे हालांकि सूचना पाते ही मझौली पुलिस टीम मौके पर पहुंच जाँच कार्यवाही में जुटी हुई है। सतीश मिश्रा नगर निरीक्षक-- लाश की शिनाख्त अभी नही हो पाई है वहीं शरीर मे कहीं भी कोई चोट के निशान भी दिखाई नही दे रहें हैं पी एम् रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।