enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश PM मोदी आज केदारनाथ में करेंगे आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण,एम पी से जुड़ेंगे शिवराज.......

PM मोदी आज केदारनाथ में करेंगे आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण,एम पी से जुड़ेंगे शिवराज.......

दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में स्थापित आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण शुक्रवार को करेंगे। इसको लेकर शिवराज सरकार और बीजेपी ने मध्य प्रदेश के हर जिले के शिव मंदिरों में केदारनाथ में होने वाले आयोजन का प्रसारण किया जाएगा। मध्य प्रदेश में ऐसे 122 मंदिर परिसरों में मंत्रियों, संगठन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में केदारनाथ में होने वाले कार्यक्रम को बड़ी स्क्रीन पर देखा जाएगा।

मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान उज्जैन महाकाल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि शंकराचार्य की प्रतिमा अनावरण करने के साथ ही कई विकास कार्यों का लोकापर्ण करेंगे। इसके साथ ही सभी 12 ज्योतिर्लिंग, चार पीठ, आचार्य शंकराचार्य के जन्म स्थली काडली (केरल) में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह आयेजन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा। प्रधानमंत्री केदारनाथ मंदिर में पूजा करके श्री आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन भी करेंगे।

वर्ष 2013 में उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ में शंकराचार्य की समाधि क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस समाधि का पुनर्निर्माण किया गया है। पूर्ण पुनर्निर्माण कार्य प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हुआ है। जिन्होंने परियोजना की प्रगति की लगातार समीक्षा और निगरानी की ह।. प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले साल फरवरी महीने में उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कई प्रमुख अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को भक्तिमय बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की योजना बनाई है। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को भाजपा ने सभी ज्योतिर्लिंगों के साथ ही शिवालयों से जोड़ा है, जहां कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा।इसके साथ ही शिवालयों में साधु-संतों व श्रद्धालुओं के साथ भाजपा कार्यकर्त्ता जलाभिषेक करेंगे। जिसमें साधु-संत व श्रद्धालुओं के साथ विधायक, सांसद, महापौर समेत अन्य जनप्रतिनिधि और पार्टी नेता मौजूद रहेंगे।

संस्कृति मंत्रालय ने भेजा था पत्र

इसे भव्य स्वरूप देने के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने 1 नंवबर को मप्र सरकार को पत्र भेजा था। इसके बाद राज्य के संस्कृति विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों को केंद्र के इस पत्र के साथ दिशा-निर्देश भेजे हैं। जिसमें कहा गया है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियाें व सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय बनाकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

सिंधिया मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर जाएंगे

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरिदित्य सिंधिया मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे। प्रदेश के 74 शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 122 मंदिरों को चिंन्हित किया गया है, जहां राज्य और केंद्र के मंत्रियों के अलावा बीजेपी संगठन के पदाधिकारी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। प्रदेश अध्ययक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन भोपाल के निकट भोजपुर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ये हैं द्वादश ज्योतिर्लिंग

सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, केदारनाथ, भीमशंकर, विश्वनाथ, त्र्यंबकेश्वर, वैद्यनाथ, नागेश्वर, रामेश्वर व घृश्णेश्वर

Share:

Leave a Comment