enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश दीपावली पर 50 परिवारों को मिले मकान,दिसंबर में 121 परिवारों को सौंपी जाएगी चाबी.......

दीपावली पर 50 परिवारों को मिले मकान,दिसंबर में 121 परिवारों को सौंपी जाएगी चाबी.......

सागर (ईन्यूज एमपी)-दीपावली पर्व पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एएचपी घटक के 50 हितग्राहियों को नवनिर्मित आवास की चाबियां सौंपी गई। यह परिवार दीपोत्सव पर अपने घरों में प्रवेश करेंगे। इसके अलावा 37 लाख रुपए लागत के आबकारी भवन, गोदाम निर्माण और संत रविदास वार्ड में 6.12 लाख लागत के कारसदेव मंदिर सौंदर्यीकरण और टीन शेड का लोकार्पण किया। महामंगला महाकाली मंदिर शेड में आयोजित कायक्रम में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत 5 हितग्राहियों को 20-20 हजार और 25 हिग्राहियों को 10-10 हजार रुपए की राशि दी।

कार्यक्रम में मंत्री सिंह ने एएचपी घटक के हितग्राहियों को नए मकान की चाबी सौंपते हुए कहा कि अगले माह दिसंबर में इस योजना के 121 लोगों को मकानों की चाबियां सौंपकर गृह प्रवेश कराया जाएगा। साथ ही हाउसिंग बोर्ड की कालोनी भी बन रही है। इन मकानों को कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा।
खुरई के विकास के लिए 175 करोड़ स्वीकृत
मंत्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में कुल दो शहर ऐसे हैं जिनका चयन भारत सरकार ने किया है। इनमें खुरई शामिल है। भारत सरकार ने खुरई के विकास के लिए 175 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। संत रविदास वार्ड में कारसदेव मंदिर सौंदर्यीकरण और टीन शेड के लोकार्पण समारोह में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई के विकास कार्यों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा आबकारी विभाग के वेयर हाउस से दीनदयाल वार्डवासी परेशान थे, तो उसे शहर से दूर बना दिया है। अभी शराब की जो दुकानें शहर में हैं, उन्हें भी बाहर किया जाएगा। वहीं स्ट्रीट वेंडर योजना में बगैर ब्याज के 10 हजार, 20 और 50 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। काम धंधा शुरू करने के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Share:

Leave a Comment