गुना(ईन्यूज एमपी)- जिले के चांचौड़ा थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे-46 पर बुधवार सुबह बरखेड़ा गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक तीन साल का बच्चा भी शामिल है। वहीं तीन लोग घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीनागंज पुलिस चौकी प्रभारी दीपक भदौरिया ने बताया कि देवेंद्र दुबे और नीरज शर्मा आरक्षक हैं, जो शाजापुर जिले के अकोदिया और कालापीपल थाने में पदस्थ हैं। बताया गया है कि दोनों आरक्षक मुरैना जिले के सबलगढ़ के रहने वाले हैं। बुधवार सुबह दोनों आरक्षक परिवार सहित कार से ग्वालियर की ओर जा रहे थे। इसी बीच सुबह लगभग 6.30 बजे उनकी कार बीनागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के बरखेड़ा गांव के समीप एनएच-46 पर सड़क के बीच खाली जगह को कवर करने बनाए गए स्टॉपर (दीवार) से अनियंत्रित होकर टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पलटी खाते हुए गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार आरक्षक देवेंद्र दुबे, महिला अलका शर्मा और तीन वर्षीय प्रियांश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आरक्षक नीरज शर्मा, महिला वैशाली दुबे और सात वर्षीय अनमोल गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही दो मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए बीनागंज अस्पताल और बच्चे को जिला अस्पताल भेजा गया है। साथ ही उनके परिजनों को सूचना दी गई है। कुछ बोलने की स्थिति में नहीं घायल सड़क हादसे में घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन फिलहाल कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं। बीनागंज चौकी प्रभारी श्री भदौरिया ने बताया कि परिजनों के आने के बाद आगे की जानकारी मिल सकेगी। क्योंकि, घायल भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं।