भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश में अब राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी होने जा रही है और अब ऐसे में राज्य में ऐसे पुलिस अफसरों को हटाया जाएगा जो 3 साल से एक ही जिले और गृह जिले में पदस्थ हैं, और इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र भी जारी कर दिए गये है । दरअसल प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं । पंचायत चुनाव के पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने गृह विभाग को पत्र लिखा है। पत्र मे आयोग ने लगातार तीन साल तक एक ही जिले और गृह जिले में पदस्थ अफसरों की जानकारी मांगी है। जिसके बाद अब पुलिस मुख्यालय द्वारा समस्त पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर निर्वाचन योग से जारी आदेशो से अवगत करा दिया गया है और ऐसे अधिकारी जो तीन वर्ष से अधिक समय तक एक ही जगह अथवा गृह क्षेत्र में है पदस्थ अधिकारियो के स्थानातरण के लिए कहा गया है साथ ही पंचायत चुनाव के मद्देनजर थानों में रिक्त पदों की पूर्ती लाइन में मौजूद स्टाफ से करने की बात कही गयी है । दर असल विंध्य क्षेत्र में सीधी , रीवा , सतना व सिंगरौली जिलों में लम्बे अर्से से अनेक पुलिस कर्मी एक ही स्थान पर जमे हुये हैं । ऐसे में पुलिस कप्तान उन्हें क्या जिले से वाहर कर सकेंगें ...?