enewsmp.com
Home क्राइम चोरी की एक बाइक और पांच चेन के साथ गिरफ्तार हुआ लूट का आरोपी.......

चोरी की एक बाइक और पांच चेन के साथ गिरफ्तार हुआ लूट का आरोपी.......

इंदौर(ईन्यूज एमपी)-कनाड़िया पुलिस ने एक चेन लूटेरे को पकड़ा है। जो चोरी की बाईक पर नंबर प्लेट बदलकर लूट की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी से करीब 5 लूटी गई चेन मिली है। जो उसने अलग अलग थानो से लूटी थी।
एसपी आशुतोष बागरी के मुताबिक कनाड़िया पुलिस ने रमेश उर्फ बबलू पिता श्यामलाल पंवार निवासी स्कीम नंबर 78 को पकड़ुा है। आरेापी मूल रूप से खरगोन का रहने वाला है। वह सनावद से एक बाईक चुराकर लाया था। जिसकी नंबर प्लेट बदलने के बाद वह लगातार लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
यहां दिया वारदातों को अंजाम
रमेश ने कनाडिया, एरोड्रम, अन्नपूर्णा इलाके में चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी से 5 चेन बरामद हुई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उसके पर करीब 1 दर्जन् अपराध भी पहले से दर्ज है। आरोपी सराफा में चेन बेचकर उससे सट्‌टा ओर जुआं खेलता था। फिलहाल ओर वारदातों को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

Share:

Leave a Comment