होशंगाबाद (ईन्यूज एमपी)-होशंगाबाद के सिवनी-मालवा में SDOP ऑफिस के सामने दो दुकानदारों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्ष के महिला-पुरुषों ने बीच सड़क पर एक-दूसरे को थप्पड़-मुक्कों और चप्पल से मारा। एक युवक ने चाकू से भी हमला किया। इस दौरान मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। घटना मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे की है। दोनों पक्षों में झाड़ू की दुकान लगाने को विवाद हुआ था। घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। घायल के बयान की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद FIR होगी। जयस्तंभ चौक पर झाड़ू, चिरोंजी की दुकानें लगी हैं। मंगलवार दोपहर दुकान लगाने वालों के बीच झगड़ा शुरू हुआ। दोनों पक्ष के महिला-पुरुष का विवाद मारपीट तक उतर गया। एक युवक ने चाकू निकाल दूसरे पर हमला कर दिया। महिलाओं ने भी थप्पड़-मुक्के मारे। टीआई जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि झाड़ू की दुकान लगाने को लेकर झगड़ा हुआ है। एक युवक घायल हुआ है। प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई जारी है।