छिंदवाड़ा (ईन्यूज एमपी)-छिंदवाड़ा के जनपद पंचायत सौंसर में कांग्रेस विधायक विजय चौरे की SDM से ज्ञापन को लेकर तकरार हो गई। विधायक SDM की कार के सामने लेट गए। समर्थक SDM के विरोध में नारेबाजी करने लगे, हालांकि बाद में SDM ने कार से उतरकर समस्या सुनी और समस्या हल करने का आश्वासन दिया, तब मामला शांत हुआ। दरअसल, 15 वित्त आयोग को लेकर जनपद पंचायत CEO द्वारा की गई अनियमितताओं के खिलाफ कांग्रेस विधायक विजय रेवनाथ चौरे और अन्य नेता सोमवार को प्रदर्शन कर रहे थे। SDM को ज्ञापन देने के लिए उन्हें धरना स्थल पर बुलाना चाह रहे थे। इतने में SDM श्रेयांश कूमट कार में सवार होकर निकलने लगे। विधायक और अन्य कांग्रेसियों को कार के पास ही ज्ञापन देने की बात करने लगे, तो विधायक विजय चौरे आक्रोशित हो गए। वे SDM की कार के सामने जमीन पर लेट गए। इसके साथ उनके साथ बैठे अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी जमीन पर बैठ गए। विधायक बोले- मैं जनप्रतिनिधि हूं, सुनना होगा विधायक विजय चौरे ने कहा कि हम जनपद सदस्यों के राशि आवंटन में हो रही अनियमितताओं के लेकर SDM को ज्ञापन देने धरना स्थल पर बुला रहे थे, लेकिन वह IAS होने के कारण सुनना नहीं चाह रहे थे। इसका विरोध किया है।