enewsmp.com
Home क्राइम पत्नी और बच्चो पर हथौड़े से हमला कर प्यून ने लगाई बिल्डिंग से छलांग........

पत्नी और बच्चो पर हथौड़े से हमला कर प्यून ने लगाई बिल्डिंग से छलांग........

रायपुर(ईन्यूज एमपी)- मंत्रालय के पंचायत विभाग में काम करने वाले प्यून ने अपनी पत्नी और बच्चों पर प्राणघातक हमला करने के बाद बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है, मामले में दोनों बच्चों की मौत हो गई है वहीं गंभीर रूप से घायल पत्नी को अस्पताल में दाखिल किया गया है, नया रायपुर में घटी इस घटना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है|


प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्रालय के पंचायत विभाग में कार्यरत प्यून झंकार भास्कर पिता स्वर्गीय हीरा सिंह भास्कर उम्र 32 वर्ष ने बीती रात नया रायपुर के सेक्टर 27 स्थित अपने मकान की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है, आत्महत्या करने से पहले उसने अपनी पत्नी सुक्रिता भास्कर 28 वर्ष, पुत्री परी भास्कर 7 वर्ष और पुत्र अंशु भास्कर 3 वर्ष पर हथौड़े से प्राणघातक हमला किया इससे बेटी और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल पत्नी को अस्पताल में दाखिल किया गया है

मृतक झंकार भास्कर ने मरने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें पारिवारिक झगडे की बात सामने आ रही है जबकी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है |

Share:

Leave a Comment