enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आमने-सामने हुए अफसर और कर्मचारी,एक जुट हुए जूनियर कर्मचारी.......

आमने-सामने हुए अफसर और कर्मचारी,एक जुट हुए जूनियर कर्मचारी.......

भिंड (ईन्यूज एमपी)- जिले में वन विभाग के अफसरों का अंदरूनी कलह अब बाहर आने लगा है। बरही में आयोजित एक प्रोग्राम के दौरान वन मंडल के अफसर आमने-सामने हो गए है। मामला यहां तक है कि सार्वजनिक स्थान पर डीएफओ द्वारा महिला अफसर के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गालौज की गई। नौकरी से हटवाने की धमकी भी दी गई। सार्वजनिक तौर पर तमाशा करीब पौन घंटा चला, जिससे वन मंडल के कर्मचारियों के अलावा गांव वालों ने भी देखा। इस बात से आहत होकर जूनियर कर्मचारियों ने एक पंचनामा तैयार कर आरोप पत्र बनाया। पूरी जानकारी वरिष्ठ अफसरों को डाक के माध्यम से भेजी जा चुकी।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक वन विभाग के अफसर बरही में वन मंडल की कार्यशाला में भाग लेने के लिए बरही गए हुए थे। रेंजर सपना विसारिया ने डीएफओ बीएस होतगी के खिलाफ न्यायालय में याचिका लगाई है। यह याचिका के जवााब देने में डीएफओ होतगी हाथ पैर फूल रहे है। इस मामले को लेकर डीएफओ और महिला रेंजर में दोनों ही आमने-सामने हो गए है। यहां सीनियर ऑफिसर ने जूनियर ऑफिसर को देखा तो उनकी आंखें लाल हो गई। यहां सार्वजनिक तौर पर यह मामला बिगड़ गया। कार्यक्रम के दौरान सीनियर ने जूनियर महिला अफसर को धमकाया और गाली गलौज की। यह मामले को लेकर जूनियर स्तर के कर्मचारी एकजुट हो गए है। उन्होंने डीएफओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

इसलिए बिगड़ा मामला

पिछले 25 जुलाई को मानपुरा बीट के आरक्षकों द्वारा एक अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी थी। आरोप यह ट्रैक्टर-ट्रॉली को डीएफओ के मौखिक आदेश पर बीट आरक्षकों ने छोड़ा था। इसके बाद अफसरों में तू-तू मैं-मैं हो गई। डीएफओ ने सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़ने के मामले में दोषी ठहरा दिया। इस मामले में वन रेंजर विसारिया की तीन महीने की पेमेंट रोक दी। वहीं 7 वन आरक्षक में जीतेंद्र यादव, अजय नरवरिया सोनू शाक्य (दोनों छूटटी पर थे) पवन आर्य, विजय प्रताप, प्रदीप कुमार की दो-दो वेतन वृद्धि रोक दी गई है। इसके अलावा वन आरक्षक नीरज शर्मा का निलंबित कर दिया।

Share:

Leave a Comment