भोपाल(ईन्यूज एमपी)- राज्य शासन ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विसबल) पीएचक्यू मिलिंद कानस्कर को पदोन्नत कर विशेष पुलिस महानिदेशक बना दिया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है। वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा (राप्रसे) के 18 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस संबंध में गृह और सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं। अधिकारी -- कहां से कहां मूलचंद वर्मा -- अपर कलेक्टर सिवनी -- उपायुक्त (राजस्व) ग्वालियर संभाग बृजेंद्र कुमार पाण्डेय -- उपायुक्त (राजस्व) शहडोल संभाग -- अपर कलेक्टर सीधी मिनिषा पांडे -- उपायुक्त (राजस्व) रीवा संभाग -- उपायुक्त (राजस्व) शहडोल संभाग मिलिंद कुमार नागदेवे -- उप सचिव सामान्य प्रशासन (पूल) -- उपायुक्त (राजस्व) रीवा संभाग अतेंद्र सिंह गुर्जर -- उपायुक्त (राजस्व) ग्वालियर संभाग -- अपर आयुक्त नगर पालिक निगम ग्वालियर रजनीश कसेरा -- अपर आयुक्त नगर पालिक निगम इंदौर -- उपायुक्त भू-अभिलेख इंदौर अनिल कुमार जैन -- संयुक्त कलेक्टर रायसेन -- संयुक्त कलेक्टर होशंगाबाद महेश कुमार बड़ोले -- डिप्टी कलेक्टर भिंड -- डिप्टी कलेक्टर हरदा नरेंद्र नाथ पाण्डेय -- भू-अर्जन अधिकारी इंदौर विकास प्राधिकरण इंदौर -- संयुक्त कलेक्टर शाजापुर बलवीर रमन -- डिप्टी कलेक्टर कटनी -- डिप्टी कलेक्टर डिंडोरी राजेश कुमार यादव -- अवर सचिव राज्य निर्वाचन आयोग -- डिप्टी कलेक्टर बैतूल रीता डहेरिया -- डिप्टी कलेक्टर हरदा -- डिप्टी कलेक्टर बैतूल आशीष कुमार पाण्डे -- डिप्टी कलेक्टर जबलपुर -- कटनी किया गया तबादला निरस्त आदित्य कुमार जैन -- डिप्टी कलेक्टर सीहोर -- डिप्टी कलेक्टर भोपाल रोशनी पाटीदार -- डिप्टी कलेक्टर मंदसौर -- डिप्टी कलेक्टर धार देवेन्द्र प्रताप सिंह -- डिप्टी कलेक्टर अशोकनगर -- डिप्टी कलेक्टर सागर रवीन्द्र परमार -- डिप्टी कलेक्टर बालाघाट -- डिप्टी कलेक्टर मंदसौर महेश मंडलोई -- डिप्टी कलेक्टर डिंडोरी -- डिप्टी कलेक्टर कटनी