होशंगाबाद (ईन्यूज एमपी)-होशंगाबाद के बाबई में नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव के सरकारी बंगले पर चोरों ने धावा बोला। अज्ञात बदमाशों ने घर में रखी एलईडी टीवी उठा ले गए। चोरों ने घर के पीछे के रास्ते दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की वारदात 24 अक्टूबर की रात की है। 3 दिन बाद नायब तहसीलदार श्रीवास्तव की शिकायत पर बाबई थाने में FIR हुई। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया। नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि 24 अक्टूबर की रात को किसी काम से होशंगाबाद गया था। देर रात को वापस आया। दरवाजा खोलकर घर में आया तो देखा एलईडी टीवी गायब थी। अच्छे से घर को देखा। घर के पीछे के रास्ते का दरवाजा खुला था। दरवाजा का कुंदा टूटा हुआ था। इस बार हुई चोरी की शिकायत बाबई थाने में की। टीआई हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। संदिग्धों से पूछताछ जारी है। छह महीने पहले भी घुसे थे चोर नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव के घर में छह महीने पहले भी चोरी का प्रयास हो चुका है। अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि 6 माह पहले जब घर में सो रहा था, तब चोर घुसा था। मेरे जागने पर चोर भाग निकले थे।