सीधी (ईन्यूज एमपी)- बम्हनी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 26/10/21 को रात्रि गस्त दौरान मुखबिर की सूचना पर कुशमहर चौराहा में एक व्यक्ति को झोले में अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए गिरफ्तार किया गया नाम पता पूछने पर उदय प्रकाश चतुर्वेदी पिता तानसेन चतुर्वेदी उम्र 21 साल निवासी सेमरी थाना अमिलिया का होना बताया जिसके कब्जे से 4 कि.ग्राम गांजा कुल कीमती 24000 रुपये की बरामद कर एनडीपीएस. की धाराओं मे कार्यवाही उपरांतआज दिनाँक को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिल कराया है। उपरोक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक पवन सिंह ,सहायक उपनिरीक्षक- पुरूषोत्तम पाठक आर. दीपेंद्र सिंह,सुशील प्रकाश, व चालक आर. राहुल , का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।